Astronomers have discovered strange radio signals that could be coming from unseen planets. Models suggest that some of the signals could be produced through interactions between the magnetic fields of planets and their host stars, which could represent a brand new way to detect exoplanets.
दुनिया में कई अजीबो गरीब चीजे हो रही है। जो अचानक ही होती है। और अचंभित कर देती है। कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को ही ले लीजिए किसने सोचा था कि दुनियाभर में एक वायरस ऐसा आतंक मचाएगा। लेकिन हुआ ना। ये कोई सपना नहीं। या हॉलीवुड (Hollywood) की कोई फिल्म नहीं. दुनिया के सबसे शक्तिशाली radio antenna ने एक साथ 19 अलग अलग सितारों (19 Stars) से रहस्यमयी सिग्नल्स (Signals) को कैच किया है, जिन्हें डिटेक्ट करने के बाद अब वैज्ञानिक भी चकरा गये हैं .
#Aliens #Signals #Stars